महराजगंज में ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने 72 किलो गांजा समेत भारी मात्रा में मादक पदार्थ किए नष्ट, तस्करों में मचा हड़कंप

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus

महराजगंज, 30 जनवरी। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने 72 किलो से अधिक गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक और कोकिन को नष्ट किया। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा की गई। नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई नारकोटिक्स ड्रग्स और मनःप्रभावी पदार्थों के निपटान नियम-2022 के तहत पूरी की गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 72.275 किग्रा गांजा, 26.950 किग्रा चरस, 223 ग्राम हेरोइन, 75 ग्राम स्मैक और 257 ग्राम कोकिन को नष्ट किया गया। मादक पदार्थों को नष्ट करने की यह प्रक्रिया मेसर्स ए.वी. बायोमेडिकल वेस्ट सर्विसेस, ग्राम राजधानी, थाना नौतनवा में स्थित इंसिनिरेटर (विशेष रूप से अपशिष्ट पदार्थ जलाने की मशीन) के माध्यम से पूरी की गई।

इस कार्रवाई में ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना , सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी निचलौल मौजूद रहे।

अवैध नशे के खिलाफ प्रशासन का बड़ा कदम

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और इनके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए यह कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण है। पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नजर बनाए हुए है, जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि "नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन से समाज में अपराध बढ़ता है, युवाओं का भविष्य बर्बाद होता है और परिवार तबाह हो जाते हैं। पुलिस का प्रयास है कि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जाए।"

पुलिस प्रशासन लगातार जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। हाल के महीनों में पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है। जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आरोपियों को जेल भेजा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस आमजन से भी अपील कर रही है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान भी जरूरी

प्रशासन ने नशीले पदार्थों के खिलाफ सिर्फ कानूनी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जनजागरूकता अभियान भी तेज करने का फैसला किया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा सके।

पुलिस की सख्ती से तस्करों में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रख रही है, जो नशे के सौदागर बनकर समाज को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस का स्पष्ट संदेश है— नशे के सौदागर सावधान हो जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com